• हल्के/बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह
• होम आईसोलेशन के दौरान ऑक्सिमीटर रिकॉर्डिंग एवं थर्मल स्क्रीनिंग बेहद जरुरी
• एचआईवी, ट्रांसप्लांट कराने वाले एवं कैंसर आदि गंभीर रोगियों को होम आईसोलेशन में नहीं रहने की सलाह
• होम आईसोलेशन की अवधि समाप्त होने पर दोबारा जाँच कराने की नहीं है जरूरत
छपरा /प्रतिनिधि
कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को अधिक सतर्क रहने की निरंतर सलाह दी जा रही है. कोरोना की पहली लहर की तुलना में इस बार अधिक लोग अस्पतालों तक पहुंच भी रहे हैं. लेकिन हल्के या बिना लक्षण वाले कोविड मरीज घर पर रहकर भी स्वस्थ हो सकते हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने होम आईसोलेशन के नियमों में बदलाव करते हुए संशोधित गाइडलाइन्स जारी की है. यद्यपि, पिछले साल 2 जुलाई को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के माइल्ड एवं बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए होम आईसोलेशन की सलाह दी थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं.
योग्य मरीजों को ही होम आई आईसोलेशन में रहने की सलाह:
गाइडलाइन में सभी कोविड मरीजों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह नहीं दी गयी है. होम आईसोलेशन के लिए ईलाज कर रहे चिकित्सक के द्वारा चिकित्सकीय जांच के आधार पर हल्के/ बिना लक्षण वाले मरीज के तौर पर प्रमाणित करने की जरूरत को अनिवार्य बताया गया है. ऐसे मामलों में मरीज के घर पर सेल्फ- आईसोलेशन और परिवार के लोगों को क्वारंटीन करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. मरीज की देखभाल करने वाले व्यक्ति को 24×7 आधार पर उपलब्ध रहना चाहिए. मरीज की देखभाल कर रहे व्यक्ति और करीब लोगों को चिकित्सक अधिकारी के परामर्श के मुताबिक हाइड्रोक्सीक्लोक्व़ाइन प्रोफाईलैक्सिस लेनी चाहिए.
वहीं, कम प्रतिरक्षा क्षमता वाले यानी एचआईवी, ट्रांसप्लांट कराने वाले एवं कैंसर रोग से पीड़ित लोगों को होम आईसोलेशन में नहीं रहने की सलाह दी गयी है. जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग एवं कमजोर फेफड़े/ गुर्दे की बीमारी से ग्रसित हैं उनमें कोरोना की पुष्टि होने पर चिकित्सक की अनुमति के बाद ही होम आईसोलेशन में रहने की बात कही गयी है.
होम आईसोलेशन में 10 दिनों तक भरें निगरानी चार्ट:
गाइडलाइन में होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को 10 दिनों तक निगरानी चार्ट भरने की सलाह दी गयी है. निगरानी चार्ट में प्रत्येक दिन के शरीर के तापमान एवं ऑक्सिमीटर से ह्रदय गति एवं ऑक्सीजन के स्तर को भरने की सलाह दी गयी है. साथ ही निगरानी चार्ट में ही प्रत्येक दिन की स्थिति भी भरने की बात कही गयी है, जैसे स्थिति पहले से बेहतर, पहले जैसी या उससे खराब हुयी है.
पल्स ऑक्सिमीटर एवं थर्मल गन से ऐसे लें सही रीडिंग:
घर पर उपचार करने वाले रोगियों को शरीर के तापमान एवं ऑक्सीजन लेवल की जानकारी रखना बेहद जरुरी माना गया है. इसके लिए घर में पल्स ऑक्सिमीटर एवं थर्मल गन रखने की सलाह दी गयी है.पल्स ऑक्सिमीटर को चालू कैसे करें. यह सुनिश्चित करें कि स्क्रीन पर संख्या दिख रही हो. हाथ के बीच वाली ऊँगली को ऑक्सिमीटर में सही तरीके से डालें. पल्स का पता लगाने एवं स्क्रीन पर ऑक्सीजन के स्तर की सही रीडिंग के लिए कुछ सेकंड इंतजार करें. यदि ऑक्सीजन का स्तर 95 से कम होता है तो व्यक्ति को तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. गलत रीडिंग से बचने के लिए नेल पॉलिश लगी ऊँगली से जाँच न करें. थर्मल गन से तापमान मापने के लिए इसे हथेली से पकड़कर 6 इंच की दूरी पर रखें और तापमान को रिकॉर्ड करने के लिए निर्धारित बटन को दबाएं. यदि तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट है या इससे अधिक है तो इसे बुखार माना जाता है. किसी दूसरे व्यक्ति को थर्मल गन देने से पहले इसे सेनेटाइज जरुर करें.
कोविड रोगी एवं देखभालकर्ता इन बातों का रखें ध्यान:
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज की देखभाल करने वाले व्यक्ति को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. मरीज दिन में दो बार गर्म पानी से गरारे एवं भांप ले सकते हैं. रेमेडीसीवीर या इस तरह की अन्य अनुसंधान्तामक थेरेपी को लेने से पहले किसी चिकित्सक की सलाह लेना जरुरी कहा गया है. साथ ही ऐसी दवाओं को खरीदकर घर में रखने एवं खुद से इंजेक्शन लेने से मना किया गया है.
गाइडलाइन में कोविड रोगी को घर के एक कमरे में रहने तथा विशेषतौर पर परिवार में मौजूद गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों से दूरी बनाकर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही कमरे में पर्याप्त फ्रेश हवा की मौजूदगी एवं इसके लिए वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी गयी है. कमरे में देखभालकर्ता तथा रोगी दोनों तीन लेयर के मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है. साथ ही अधिकतम आठ घंटे तक ही एक मास्क का इस्तेमाल करने की बात कही गयी है. मास्क के भींग जाने के बाद उसे तुरंत बदल लें. देखभालकर्ता को मरीज से शारीरिक दूरी, नियमित अन्तराल पर हाथों की सफ़ाई एवं रोगी के द्वारा इस्तेमाल की जा रही चीजों का घर के अन्य सदस्यों से दूर रखने की हिदायत भी दी गयी है. गाइडलाइन में मास्क एवं अन्य चीजों के सुरक्षित डिस्पोजल की भी सलाह दी गयी है.
इन परिस्थितियों में चिकित्सकीय सलाह जरुरी:
• सांस लेने में तकलीफ़ होने पर
• ऑक्सीजन का स्तर 94 से कम होने पर
• छाती में लगातार दर्द का बने रहना या अचानक बढ़ जाना
• मानसिक रूप से अधिक परेशान होने पर
होम आइसोलेशन के बाद दोबारा जाँच करने की नहीं है जरूरत:
होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगी 10 दिनों के बाद बाहर आ सकते हैं. होम आइसोलेशन से बाहर आने के बाद जांच की कोई आवश्यकता नहीं होती है. होम आइसोलेशन के दौरान रोगी अधिक से अधिक आराम करें और खूब पानी पीकर शरीर में पानी की मात्रा को बढ़ायें.
आज की अन्य खबरें पढ़े
- प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक मुमताज आलम को किया गया सम्मानितकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह में कठामठा पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज के शिक्षक मुमताज आलम को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस संदर्भ में अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज … Read more
- पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार को किया सम्मानितकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर पुलिसिंग को लेकर एसपी सागर कुमार झा ने धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी सागर कुमार झा ने उनके … Read more
- आदिवासी टोला में शिविर का हुआ आयोजन, डीएम विशाल राज ने किया उद्घाटनग्रामीणों को योजनाओं का लाभ किया गया प्रदान राजकुमार/पोठिया/किशनगंज डीएम विशाल राज ने बुधवार को पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित केशोरझाड़ा आदिवासी टोले में डॉ.आंबेडकर समग्र सेवा शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में … Read more
- चोरों ने एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिसबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 07 अंतर्गत कालीबाड़ी हरिनगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ दो लोगों के घरों को अपना निशाना बनाया है। जहां पेशे से पेंटर का काम करने … Read more
- किशनगंज:जमीनी विवाद में मारपीट,महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तारबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत जमीनी विवाद को लेकर दो गुट में हुई मारपीट एवं महिला को बेपर्दा कर जान से मारने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जहां मामला … Read more
- किशनगंज:कटावरोधी कार्य में लापरवाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, कारवाई की मांगटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड संख्या 9, सुहिया हाट के पास रेतुआ नदी में जारी कटाव से गांव को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों में ग्रामीणों ने … Read more
- किशनगंज:आग लगने से 6 परिवारों के घर जलकर राख, लाखो का हुआ नुकसानकिशनगंज /संवाददाता जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के झीलझिली पंचायत के बेतबाड़ी गांव में रात्रि करीब 10 बजे आग लगने से 6 परिवारों के घर जलकर राख हो गए है। आग में मवेशी, मुर्गी, … Read more
- दिघलबैंक में पुलिस का सघन वाहन जांच अभियान, 76 हजार का काटा गया चालानकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर दिघलबैंक थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी सुमेश कुमार ने दल-बल के साथ दिघलबैंक के स्कूल चौक और SH-99 टप्पू … Read more
- किशनगंज:प्रस्तावित स्थल पर पुल निर्माण की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम की अगुआई में शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन किशनगंज /प्रतिनिधि जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से उनके कार्यालय विषम में बहादुरगंज प्रखण्ड अन्तर्गत कनकई नदी पर निशन्द्रा असुरा घाट के बीच … Read more
- दिघलबैंक में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रमाणीकरण शिविर आयोजित, दर्जनों ने उठाया लाभकिशनगंज-दिघलबैंक/मो अजमल प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप भवन में बुधवार को 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर एक दिवसीय शिविर का … Read more
- दिघलबैंक अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत,परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप मुखिया प्रतिनिधि बोले – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई दिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पुराना बाजार निवासी राम प्रसाद साह 80 वर्ष की मंगलवार रात इलाज के अभाव में … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित,ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में हुआ आयोजनलघु नाटकों के माध्यम से छात्रों ने बताया नर्सिंग पेशे का महत्व पटना :ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, पटना में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। … Read more
- टेढ़ागाछ में एनसीडी स्क्रीनिंग समीक्षा बैठक आयोजित,कार्यों की हुई समीक्षाकिशनगंज /विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एनसीडी (गैर संचारी रोग) कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा हेतु एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। … Read more