देश/डेस्क
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,52,991 नए मरीज मिले है।जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,73,13,163 हुई।वहीं 2812 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,95,123 हो गई है।
मालूम हो कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 है और बीमारी से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 1,43,04,382 है।
मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में कोरोना वायरस की कुल 14,19,11,223 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,93,21,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,02,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं
Post Views: 222