किशनगंज /संवादाता
बंगाल पुलिस ने 5 एवं किशनगंज पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार। अन्य की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है लगातार छापेमारी
बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के पनतापाडा में बाइक छिनतई की घटना को लेकर छापामारी के लिए गई किशनगंज पुलिस टीम को साथ ग्रामीणों के द्वारा मॉब लिनचिंग की घटना में शहीद इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की मौत मामले में ग्वालपोखर थाने मे प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। मामला छापामारी दल के सदस्य सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार के बयान पर दर्ज करवाया गया है।
जिसमे 21 नामजद एवं 500 अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि ग्वालपोखर थाना कांड संख्या 96/21 दिनांक 10.04.21धारा-147,148,149,31,332,333,353,307, 302,34 भादवि के अन्तर्गत मामला दर्ज करवाया गया है। उक्त घटना के नामजद पॉच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है।वही किशनगंज थाना कांड संख्या167/21 में की गई कार्रवाई में मतीबुल, अंसारूल व शाहजमाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
बाइक लूट की घटना के उदभेदन को लेकर शहीद थानाध्यक्ष पहुंचे थे बंगाल
9 अप्रैल की रात्रि में सदर थाना क्षेत्र के ढेकसारा गांव में मुख्य सड़क पर हुई बाईक लूट की घटना की सूचना पर शहीद थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार उदभेदन को लेकर कर रहे थे प्रयास। उस समय शहीद थानाध्यक्ष किशनगंज के द्वारा शीघ्र घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की गई थी । जाँच के क्रम में पीड़ित मुस्फीक आलम ने बताया कि बाईक की रोशनी में मो० जाकीर की पहचान की गई थी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने सर्किल इंस्पेक्टर किशनगंज व पुलिस के साथ घटना स्थल बुलाया। उक्त टीम ने छगलिया स्थित आरोपी जाकीर के घर पर छापामारी की तो पता चला कि जाकीर अपने ससुराल पनतापाडा गया है। उक्त टीम ने पांजीपारा थाना पहूँचकर जाँच पह़ताल में सहयोग करने का अनुरोध किया एवं दूसरी टीम अपराधी का पीछा करते हुए पनतापाडा पहूँचकर छानबीन शुरू की। जॉच के क्रम में जाकीर के ससुराल के परिजनों एवं ग्रामीणों ने डाकू, कहकर पुलिस कर्मियों पर हमला करते हुए. मुस्फिक के बगल के दो ग्रामीणों को बंधक बनाकर थानाध्यक्ष किशनगंज के साथ मरपीट की घटना शुरू की।
यहाँ पर उपस्थित पुलिस कर्मी पांजीपारा थाना पहुंचे। मुस्फीक अपनी जान बचाते हुए किशनगंज के तरफ भागते हुए फारिंगगोला के पास पहुंचे तो देखे कि इनकी लूटी गई बाइक पर दो आदमी सवार होकर किशनगंज की ओर से आ रहे है जिसे ग्रामीणो के सहयोग से पकड़ते हुए थाना को सूचित किया गया। स्थानीय थाने की पुलिस बाईक एवं बदमाशों को पकड़कर थाना लेकर आई।इसके बाद उक्त घटना के संबंध में किशनगंज थाना कांड संख्या167/21 दिनांक 10.042021 घारा 394 ,411 दर्ज किया गया।