दिल्ली /एजेंसी
देश में आज से तीन दिवसीय टीका उत्सव का शुभारंभ हो गया ।जिसके बाद आज भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने चरक पालिका अस्पताल में टीका उत्सव में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि , ”वैक्सीन लगवाने का यह मतलब नहीं है कि आपको कोरोना नहीं होगा। कोरोना तब भी हो सकता है लेकिन आप जान जाने के खतरे और बहुत ज्यादा बीमार पड़ने से बच जाते हैं।” वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा टीका उत्सव पर सवाल उठाने पर उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं कहना चाहती हूं कि आपने वैक्सीन कहां लगाई ये बताईये।
उन्होंने कहा जब वैक्सीन आई थी तब आप वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे थे।साथ ही कहा कि उसके बाद आप कह रहे थे कि प्रधानमंत्री ने नहीं लगवाया। अब कह रहे हैं वैक्सीन की कमी है ।बता दे की इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ना कोरोना पे क़ाबू,ना पर्याप्त वैक्सीन, ना रोज़गार, ना किसान-मज़दूर की सुनवाई,ना MSME सुरक्षित, ना मध्यवर्ग संतुष्ट… आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते! जिसके बीजेपी सांसद ने उन्हें आड़े हाथों लिया और भ्रम ना फैलाने की सलाह दी ।