बंगाल : गृह मंत्री अमित शाह ने किया रोड शो,सीतल कुची की घटना के लिए ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /डेस्क

गृह मंत्री अमित शाह ने आज बंगाल के शांतिपुर एवं रानाघाट में रोड शो किया ।रोड शो में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता नाचते ,झूमते हुए इस रोड शो में शामिल हुए और लोगो से चुनाव में बीजेपी को वोट देने की अपील की ।वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने शांतिपुर में रोड शो के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए शनिवार को बालुर घाट के सीतल कुची में फायरिंग में हुई चार लोगो की मौत पर दुख जताया और कहा कि बंगाल चुनाव के चौथे चरण में कल एक दुखद घटना हुई।

जिस प्रकार से इस घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है ये बहुत दुखद है। मैंने ममता दीदी के बयान देखे हैं, उसी बूथ पर सुबह आनंद बर्मन की गुंडों द्वारा हत्या कर दी गई ताकि वहां पर मतदान न हो और CISF के हथियार लूटने की कोशिश की।गृह मंत्री ने कहा कि  ममता दीदी सिर्फ चार लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं, उनको आनंद बर्मन की मौत की नहीं पड़ी है। मृत्य में भी तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करना, ममता दीदी ने बंगाल की राजनीति को कितना नीचे गिराया है, ये इसका एक उदाहरण है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उसी सीतलकुची सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि CAPF वाले आए तो उन्हें घेर लो, उन पर हमला करो। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूँ कि क्या आपका वो भाषण उन 4 लोगों की मौत का जिम्मेदार नहीं है? मालूम हो कि सीतल कुची की घटना के लिए ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर गृह मंत्री को जिम्मेदार ठहराया था साथ ही इस्तीफे की मांग की थी ।जिसके जबाव में अब बीजेपी के नेता भी ममता बनर्जी के खिलाफ हमलावर हो चुके है और ममता बनर्जी द्वारा बीते दिनों दिए गए भाषण को इस घटना के लिए जिम्मेदार बता रहे है ।दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सीतल कुची जाने पर तीन दिनों के लिए रोक लगा दिया है जिसके बाद ममता बनर्जी ने कहा है कि वो चौथे दिन सीतल कुची जाएंगी उन्हें कोई रोक नहीं सकता ।

[the_ad id="71031"]

बंगाल : गृह मंत्री अमित शाह ने किया रोड शो,सीतल कुची की घटना के लिए ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार

error: Content is protected !!