किशनगंज :नगर निकाय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित ,डीएम ने कार्यों की समीक्षा की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में गठित नगर निकाय टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।जानकारी के मुताबिक टास्क फोर्स की बैठक में किशनगंज,ठाकुरगंज व बहादुरगंज नप क्षेत्रांतर्गत समस्याओं व उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा तथा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई।मालूम हो कि
सर्वप्रथम जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी शहरी क्षेत्र में लाइट अधिष्ठापन पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी,किशनगंज ने बताया कि लक्ष्य 7572 के विरुद्ध 3624 लाइट लगवाए गए है।संबंधित एजेंसी के द्वारा संतोषजनक कार्य और मैनटेनांस के दायित्व का निर्वहन करने पर व्यय राशि का सम्पूर्ण भुगतान किया जाएगा।इसी प्रकार, बहादुरगंज में लक्ष्य 4000 तथा ठाकुरगंज में लक्ष्य 1753 के विरुद्ध क्रमशः 2050 तथा 1753 लाइट लगवाया जा चुका है।कतिपय लाइट खराब होने के कारण मरम्मती कराई जा रही है। कार्यों के गुणवत्ता व सुचिता हेतु जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को स्वयं पर्यवेक्षण करने तथा डीआरडीए निदेशक को अनुश्रवण का निर्देश दिया। साथ ही,प्रतिदिन प्रगति से उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया।

वहीं नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं व सूअरों की समस्या पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सूअर पालकों के द्वारा पशुओं के शहर में निर्बाध विचरण पर सुधार लाने हेतु सर्वप्रथम चेतावनी निर्गत करें तथा चार दिन के अंदर सुधार नहीं आने पर उनके विरूद्ध सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कराएं।इसकी निगरानी अपर एसडीएम साकेत सुमार सौरव को करने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में एसडीएम, किशनगंज को आवश्यकतानुसार सहयोग हेतू निर्देश दिया गया।इसी प्रकार रमजान नदी के अतिक्रमण व साफ सफाई पर डीएम ने निर्देश दिया कि रमजान नदी के आसपास अतिक्रमण व नदी की सफाई हेतु शीघ्र कार्रवाई करें तथा एस डी सी शावेतांक लाल इसकी निगरानी करेंगे।

बैठक में नगर परिषद किशनगंज क्षेत्रांतर्गत सड़को, नाली,गली व बस्तियों की सफाई, कचरा उठाव, अतिक्रमण ,अवैध पार्किंग तथा पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित करने के बिन्दु पर विस्तृत समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कचरा उठाव हेतु स्वयं कार्यपालक पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर इसे सुनिश्चित कराएं तथा स्थाई रूप से कचरा डालने हेतु स्थल चिन्हित कर डस्ट बीन रखवाएं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत कचरा डिस्पोजल का कार्य योजना बनाए। सभी 34 वार्डो में कचरा उठाव प्रातः ससमय हो सुनिश्चित कराएं,,अन्यथा संबंधित एजेंसी पर अर्थदंड करें।इसके लिए ठोस रणनीति तैयार कर कार्रवाई करें तथा नाला उड़ाही का कार्य इस माह के अंत कर निश्चित रूप पूर्ण करें।

वहीं शहरी क्षेत्रों में पूर्व में चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान के दरम्यान पूर्व अतिक्रमित स्थल पर पुनः अतिक्रमण ना होने पाए ,सुनिश्चित करने हेतु समय समय पर अभियान चलाएं। शहर की सड़कों ,बस पड़ाव पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी रखने,साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया।
शहरी क्षेत्रों में ऑटो, टोटो पार्किंग समेत सभी तरह की पार्किंग हेतु चिन्हित स्थल पर सुविधा उपलब्ध कराने, टोटो का निर्धारित रूप पर चलाए जाने तथा पार्किंग स्थल पर टोटो की पार्किंग हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया गया तथा डीटीओ व एसडीएम को अनुश्रवण की जिम्मेदारी दी गईं।इसी प्रकार बहादुरगंज और ठाकुरगंज में किए जा रहे कार्यों और अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।इस बैठक ने डीटीओ,एसडीएम,सभी,कार्यपालक पदाधिकारी, एएसडीएम,डीपीआरओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :नगर निकाय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित ,डीएम ने कार्यों की समीक्षा की

error: Content is protected !!