पटना /संवादाता
देश भर में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेते जा रहा है. बिहार में भी कोरोना की रफ़्तार तेज हो गई है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान किया है. सीएम ने स्कूल-कॉलेज को 18 अप्रैल तक बंद करने का एलान कर दिया है. सीएम ने प्रशासनिक टीम को इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
सीएम ने कहा कि देश-दुनिया में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है. बिहार में भी मामला तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के रहने वाले कई लोग बाहर भी हैं. वे लोग भी बाहर से बिहार आ रहे हैं. बिहार सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. सरकार ने रेलवे स्टेशन पर ही टेस्टिंग की व्यवस्था की है. जो लोग पॉजिटिव पाए जायेंगे, उनके इलाज की व्यवस्था की गई है.बिहार सरकार अधिक से अधिक टेस्ट कराने पर फोकस कर रही है. सीएम ने कहा कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव मनाया जायेगा. पीएम मोदी ने बैठक में कहा है कि 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जयंती है, 14 अप्रैल को अंबेडकर जी की जयंती है. 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच हमें टीका उत्सव मनाएं. इस दौरान वैक्सीन की बर्बादी शून्य हो. अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो. इससे वातावरण बदलने में काफी मदद मिलेगी.वहीं 30 अप्रैल तक सभी दुकान, प्रतिष्ठान शाम 7 बजे तक खुलेंगे साथ ही अन्य कई निर्णय लिए गए है ।