दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलो के बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक,11 से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ मनाने की कहीं बात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

देश में COVID19 स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज विभिन्न राज्यो के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और टेस्टिंग बढ़ाने ,व्यापक स्तर पर टीकाकरण करने सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिया है ।पीएम मोदी ने कहा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य फ़र्स्ट वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके हैं। कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं। हम सबके लिए ये चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि अधिकतर राज्यों में प्रशासन ही सुस्त नजर आ रहा है। ऐसे में कोविड के मामलों में अचानक बढ़ोतरी ने मुश्किलें ज्यादा पैदा की हैं।पीएम ने कहा टीकाकरण शुरू होने की वजह से  इस बार लोग पहले की अपेक्षा बहुत लापरवाह हो गए हैं।जिसका नतीजा है कि संक्रमण बढ़ रहा है ।पीएम ने कहा हमारे पास पहले के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए अच्छे संसाधन है। अब हमारे पास वैक्सीन भी है।उन्होंने कहा अब हमारा बल माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर होना चाहिए।

नाइट कर्फ्यू की जगह कोरोना कर्फ्यू का शब्द इस्तेमाल करे, इससे सजगता बनी रहती है।साथ ही पीएम ने कहा 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जी की जन्मजयंति है और 14 अप्रैल बाबा साहेब की जन्म जयंती है, उस बीच हम सभी ‘टीका उत्सव’ मनाएं ।पहले हमने बिना वैक्सीन के जीत हासिल की थी। हमें टेस्टिंग पर बल देना होगा।उन्होंने कहा वैक्सीन लेने के बाद भी हमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इस संकट को भी हम पार करके निकल जाएंगे ।इस बैठक में गृह मंत्री श्री अमित शाह, सीएम उद्भव ठाकरे,भूपेश बघेल,अरविंद केजरीवाल,शिवराज सिंह चौहान,नीतीश कुमार,विजय रूपानी सहित अन्य राज्यो के मुख्यमंत्री मौजूद रहे ।

[the_ad id="71031"]

दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलो के बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक,11 से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ मनाने की कहीं बात

error: Content is protected !!