किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड के हरिनगर चौक स्थित अंसार अल्ट्रासाउंड सेंटर एवम स्टेट बैंक के समीप रॉयल डाइग्नोस्टिक सेंटर जो कि अनाधिकृत रुप से चल रहे थे उन अल्ट्रासाउंड सेंटर को बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रिजवाना तबस्सुम एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार की संयुक्त टीम ने सील कर दिया है।वहीं मौके से अल्ट्रासाउंड संचालक को बहादुरगंज पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर की गई उक्त कार्यवाही में पुलिस गिरफ्त में आये अजीत कुमार (26) पिता सदानंद मेहता अल्ट्रासाउंड संचालक एवं मुकेश कुमार पिता ओमकार प्रसाद खगड़िया निवासी ने की गई छापेमारी में किसी प्रकार का कोई वैध कागजात अल्ट्रासाउंड का दिखाने में असमर्थ रहे।फिलवक्त पुलिस एवं अन्य अधिकारी छानबीन में लगे हैं ।जहाँ सूत्र बतलाते हैं कि अवैध अल्ट्रासाउंड चलाने के मामले में अजीत कुमार फारबीसगंज निवासी एवम मुकेश कुमार पिता ओमकार प्रसाद साकिन खगड़िया निवासी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भी भेजा जा सकता है।