छत्तीसगढ़ /एजेंसी
करीब 5 दिनों तक नक्सलियों के कब्जे में रहे राकेश्वर सिंह .
कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों द्वारा छोड़ दिया गया है ।जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है । श्री सिंह को छोड़े जाने के बाद बीजापुर लाया गया है। बता दे की बीते शनिवार को नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में जहा 22 जवान शहीद हुए थे वहीं नक्सलियों ने श्री सिंह को अगवा कर लिया था ।
जिसके बाद से ही सरकार और सेना द्वारा उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा था । बीजापुर एसपी ने बताया कि जैसे ही हमें पता चला कि हमारा एक जवान नक्सलियों के कब्जें में हैं, उसी वक्त हमने उन्हें छुड़ाने के प्रयास शुरू कर दिए थे।उन्होंने कहा कि अभी डॉक्टर राकेश्वर सिंह मन्हास की चिकित्सा जांच कर रहे हैं।नक्सलियों द्वारा श्री सिंह को छोड़े जाने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।
उनकी मां कुंती देवी ने न्यूज एजेंसी को कहा कि हम बहुत ज्यादा खुश हैं। जो हमारे बेटे को छोड़ रहे हैं उनका भी धन्यवाद करती हूं।भगवान का भी धन्यवाद करती हूं। जब सरकार की बात हो रही थी तो मुझे थोड़ा भरोसा तो था परन्तु विश्वास नहीं हो रहा था ।उनकी पत्नी मीनू मन्हास ने बताया, “मैं भगवान का, केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार का, मीडिया और सेना का धन्यवाद करती हूं।उन्होंने कहा आज मेरी जिन्दगी में सबसे खुशी का दिन है।”