देश :बंगाल में 77.68% हुआ मतदान ,अन्य राज्यो में भी मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक किया मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुवाहाटी में मतदान किया।

तमिलनाडु चुनाव में अभिनेता विजय ने चेन्नई के नीलंकरई के वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल में मतदान किया।

पश्चिम बंगाल: उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलीं।सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल ,केरल ,तमिलनाडु ,असम ,पांडिचेरी में आज विधान सभा चुनाव हेतु भारी संख्या में मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया है । चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एवं कोरोना नियमो का पालन करते हुए मतदाताओं ने मतदान किया । मालूम हो कि असम और बंगाल में तीसरे चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ ।बंगाल के 31 विधान सभा क्षेत्रों में छिटपुट झड़प के मामले सामने आए ।वहीं एक टीएमसी उम्मीदवार के घर में ईवीएम मशीन पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया ।आरामबाग से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल खान को ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ दिया ।पुलिस ने भारी मसक्कत से मामला शांत करवाया ।ग्रामीणों का आरोप था कि टीएमसी कार्यकर्ताओ ने गांव में घुस कर महिलाओं से अभद्रता और मारपीट किया ।

मालूम हो कि आज बंगाल के जिन 31 विधान सभा सीटों पर चुनाव हुआ 2016 के विधान सभा चुनाव में इनमें से 29 पर टीएमसी का कब्जा था जबकि एक पर कांग्रेस और एक पर लेफ्ट जीती थी ।इस चुनाव में इन सीटो पर टीएमसी को बीजेपी ने सीधा टक्कर दिया है ।जिसके बाद टीएमसी के लिए इन सीटों को बचाए रखना बड़ी चुनौती होगी ।

बता दे की विभिन्न राज्यों में आज हुए विधानसभा चुनाव में शाम 7:11 बजे तक असम में 82.29%, केरल में 70.04%, पुदुचेरी में 78.13%, तमिलनाडु 65.11% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ है।हालाकि बंगाल में दूसरे चरण में हुए मतदान से कम मतदान इस चरण में हुआ है ।

[the_ad id="71031"]

देश :बंगाल में 77.68% हुआ मतदान ,अन्य राज्यो में भी मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक किया मतदान

error: Content is protected !!