समस्तीपुर /संवादाता
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक स्थित एसबीआई बैंक में हुए 5लाख की लूट में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने पत्रकार वार्ता कर उक्त जानकारी दी ।
हालाकि पुलिस बैंक से लूटे गए रुपए को अब तक बरामद नहीं कर पाई है। डीएसपी श्री कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मुफ्फसिल पुलिस ने बैंक लूट को लेकर एसआईटी टीम का गठन कर बैंक में लगे सीसीटीवी से प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया है वही घटना में लूट के रुपए के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है गिरफ्तार अपराधी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई कांडों में अभियुक्त है ।
Post Views: 199