बिहार :रोहतास में दो बेटियों को लेकर खुदकुशी करने रेलवे ट्रैक पर पहुंची महिला, मालगाड़ी के ड्राइवर ने ट्रेन रोक कर बचाई जान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रोहतास /संवादाता

मालगाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में करवाया भर्ती , बच्चियां भी सुरक्षित

बिहार के सासाराम जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है ।जिले के सदर अनुमंडल में एक महिला सास-ससुर से झगड़ा कर अपने दो बेटियों को लेकर खुदकुशी करने रेलवे ट्रैक पर पहुंची । लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से महिला की जान बच गई । सासाराम के नगर थाना के फजलगंज के पास एक महिला सोना देवी अपनी दो पुत्री 8 साल की बेबी कुमारी तथा 6 साल की गुड़िया के साथ रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने के लिए लेट गई।






मालगाड़ी के ड्राइवर ने जब यह देखा तो वह जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगा। रेल ट्रैक से महिला को हटते नहीं देख उसने अपने मालगाड़ी ट्रेन को रोक दिया तथा जबरन रेलवे पटरी से महिला तथा उसके बच्चियो को हटाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान महिला के हाथ में गम्भीर चोट लग गई। जिससे वह घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया। वही दोनों बच्ची सुरक्षित है। खुदकुशी कर रही महिला तथा बच्चियों को सूझबूझ से मालगाड़ी के ड्राइवर ने इंजन को रोक दिया। जिसकी आसपास चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि करगहर के पानापुर की रहने वाली विनोद राम की पत्नी सोना देवी के पति मुंबई में मजदूरी करते हैं। सोना देवी अपने सास-ससुर के साथ गांव में रहती है। लेकिन सास ससुर ने झगड़ा कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद यह खुदकुशी करने रेलवे ट्रैक पर चली आई थी।






[the_ad id="71031"]

बिहार :रोहतास में दो बेटियों को लेकर खुदकुशी करने रेलवे ट्रैक पर पहुंची महिला, मालगाड़ी के ड्राइवर ने ट्रेन रोक कर बचाई जान

error: Content is protected !!