किशनगंज /संवादाता
बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के निदेशानुसार जिलांतर्गत सभी क्षेत्रों में मास्क जांच अभियान का चलाया जा रहा है तथा मास्क जांच हेतु संयुक्तादेश के द्वारा चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।साथ ही,बीडीओ, सीओ,थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेश हैं।
संबंधित दंडाधिकारियों व पदाधिकारियों द्वारा आज पुनः सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। किशनगंज किशनगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत डे मार्केट,केल्टैक्स,धर्मगंज,रूईधासा,कचहरी गेट,फल पट्टी,चूड़ी पट्टी समेत अन्य स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। मास्क चेकिंग अभियान के तहत कोविड दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले लोगो के विरुद्ध अर्थ दंड लगाया गया तथा मास्क उपलब्ध कराते हुए फेस मास्क लगने की सख़्त हिदायत दी गई है।
जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि जिले में सभी सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा दिये गये निदेश का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु सजग व सतर्क रहें। उन्होंने जिलावासियों से पुनः अपील किया कि आप जब भी घर से निकले मास्क लगाए अथवा फेस कवर कर निकले और सामाजिक दूरी बनाए रखें। साथ ही समय- समय पर हाथ को साबुन पानी से साफ करें अथवा सेनेटाइज करें। अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्ति पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा।