किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित सभी बुथों पर 41 वां भारतीय जानता पार्टी का स्थापना दिवस सामारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रखंड के सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष रवि कुमार दास ने अपने संबोधन में बताया कि हम भाजपा कार्यकर्ताओं का एक ही मक्सद होना चाहिए, समाज की सेवा करना और मजबूत संगठन का निर्माण करना, जिससे देश को मजबूत किया जा सके।
स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब एक साथ संकल्प लेते हैं कि हमलोग इमानदारीपूर्वक समाज की सेवा करेंगे और हर बुथ को मजबूत बनाएंगे, जिससे हमारा संगठन खुद ब खुद मजबूत होगा। इस मौके पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष देवमोहन सिंह, महामंत्री मुकेश सिंह, मंत्री शिवनारायण मंडल, शक्ति केंद्र प्रमुख जयराम सिंह, बुथ अध्यक्ष राहुल कुमार दास, हीरालाल यादव, युवा मोर्चा शक्ति केंद्र अध्यक्ष कुन्दन कुमार दास, बुथ अध्यक्ष लखन लाल दास, बाबूलाल दास, प्रवीण दास, बुधकरण दास, श्रीकांत कल्याणी, महावीर प्रसाद दास, मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार दास सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।