किशनगंज :टेढ़ागाछ की छात्रा फरहा नाज ने मैट्रिक परीक्षा में 454 अंक लाकर गांव का नाम रोशन किया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ(किशनगंज) /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ उच्च विद्यालय में पिछले कई सालों से लगातार छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल कर रहे हैं।उनके परिणाम से टेढ़ागाछ का नाम चर्चा में है। जिला 2nd टॉपर रहे मिर्ज़ा ग़ालिब को फरहानाज़ ने 454 अंक प्राप्त कर मात दी है।
अपनी कामयाबी के पीछे उन्होंने अपनी माँ-बहन का सहयोग बताई है।पिता मास्टर तजम्मुल हुसैन (नया बस्ती मुशाहरा) के गुजरने के बाद फरहानाज़ बेगम हार नहीं मानी,कठिन परिश्रम करते हुए उन्होंने ये मुक़ाम हाशिल की है।






05 बहनों में सबसे छोटी फरहानाज कहती है कि मैं पढ़ाई के इलावा घर का काम काज भी करती थी,मेरी बहनें हमेशा मुझे पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित करती थी।आगे उन्होंने कहा पढ़ाई करते वक़्त बहुत सारी बाधाएं आती है,संघर्ष करते हुए हमने इस मुकाम तक पहुंचा। मेरी इस कामयाबी में हाई स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ ब्रिलियंट क्लासेज के शिक्षकों का भी सहयोग रहा है। आने वाले समय में बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को संदेश देते हुए फरहानाज़ ने कहा नियमित रूप से अध्ययन करें, शिक्षकों का मार्गदर्शन का अनुपालन करें।निश्चित ही आप सफल होंगे और परिवार का नाम रोशन करेंगे।प्रखण्ड अंतर्गत चल रहे प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम ने भी मुझे उत्साहित किया,जिसे मैंने कड़ी मेहनत के बदौलत प्रखण्ड में अव्वल आई।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ की छात्रा फरहा नाज ने मैट्रिक परीक्षा में 454 अंक लाकर गांव का नाम रोशन किया

error: Content is protected !!