बिहार /डेस्क
बिहार को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में केंद्र सरकार की तरफ से एक मेगा फूड पार्क निर्माण को मंजूरी मिली है। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिहार में फूड पार्क लगाने का ऐलान किया।उद्योग मंत्री श्री हुसैन ने ट्वीट कर कहा कि मुजफ्फरपुर के पास मोतीपुर में 78 एकड़ में नया फ़ूड पार्क का निर्माण होगा ।
उन्होंने कहा कि इस फूड पार्क से 5000 लोगों को रोज़गार मिलेगा । श्री हुसैन ने कहा कि 78 एकड़ में विकसित होने वाले इस मेगा फूड पार्क का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके अंदर करीब 30 इंडस्ट्री यूनिट्स आएंगी । इन 30 इंडस्ट्री युनिट्स के आने के बाद करीब 300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश यानी कुल 400 करोड़ का निवेश होगा । श्री हुसैन ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया है ।