बिहार :नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो ट्रक से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद ,तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /नवादा

नवादा जिला के रजौली समेकित जांच चौकी पर एसडीओ के नेतृत्व में वाहन जांच के दैरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।वाहन जांच के दौरान रजौली समेकित जांच चौकी पर दो ट्रक पर पत्थर के गिट्टी से ढके भारी मात्रा में प्लास्टिक के गैलन में रखें कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया है।

रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि वाहन जांच के दौरान दो ट्रक के द्वारा कच्ची स्प्रिट की एक बड़ी खेप को बरामद किया गया है और स्प्रिच के साथ तीन शराब माफिया को भी पकड़ा गया है।जिसमें से मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना के मोंगरैया गांव के नागेंद्र प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार ,इसी जिले के मोतीपुर थाने के नकटा बरियारपुर गांव के नरेश पासवान के पुत्र सुनील कुमार तथा तीसरे व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के ही कथिया थाने के रामती पगहिया गांव के अर्जुन साहनी के पुत्र शंभू साहनी शामिल है।

[the_ad id="71031"]

बिहार :नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो ट्रक से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद ,तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!