किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 11 के जरियाभीटा ,तेजनगर, 45 टोला, आदिवासी गांव में बिहार सरकार की महत्वकांक्षी जल- जीवन हरियाली योजना अंतर्गत न नल का पता है न जल का, ईस गांव में जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत न ही कोई उपकरण लगाया गया है न ही नल, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ज्ञात हो कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने विभाग पर ईस योजना को लेकर काफी सख्त है। लेकिन मुखिया को आयोग्य घोषित करने तक फरमान जाड़ी कर चुका है अगर पंचायत में कार्य पुरा नहीं हो तो कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत ढाक के तीन पात है। मौके पर ग्रामीणों में रमेश कुमार, उमेश प्रसाद सिंह, शकत लाल, पांडव लाल ईत्यादि ने संबंधित अधिकारी से गांव तक योजना अनतर्गत कार्य करवाने की मांग की है।
Post Views: 248