बिहार :मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी ,78.17% परीक्षार्थी हुए पास , यहां देखे रिजल्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

सोमवार को बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया ।मालूम हो कि शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने रिज़ल्ट जारी किया ।

जिसे अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और  biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे।

मैट्रिक परीक्षा 2021 में 413087 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए है जबकि द्वितीय श्रेणी से 500615 परीक्षार्थी पास, तृतीय श्रेणी से 378980 परीक्षार्थी पास हुए है ।बता दे कि मैट्रिक परीक्षा में 12,93,054 परीक्षार्थी हुए सफल, 78.17 प्रतिशत से ज्यादा छात्र पास हुए है।

मैट्रिक की परीक्षा में 78.17 फीसदी परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं ।जबकि तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रथम घोषित हुए हैं। रोहतास के संदीप,जमुई की पूजा टॉपर घोषित हुये हैं तो वहीं तीनों टॉपरों को 484 नंबर आये हैं. 101 परीक्षार्थी टॉप टेन में जगह पाये हैं. इनमें से 13 बच्चे सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं जो टॉप टेन में जगह पाये हैं तो वहीं टाँप किये गये छात्रों के घरों पर जश्न का माहौल है।

[the_ad id="71031"]

बिहार :मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी ,78.17% परीक्षार्थी हुए पास , यहां देखे रिजल्ट

error: Content is protected !!