भाजपा की वर्चुअल रैली के खिलाफ राजद उतरी मैदान में ।
पटना /डेस्क
बिहार राजद द्वारा आगामी 7 जून को गरीब अधिकार दिवस मनाया जाएगा । राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और कहा कि भाजपा की वर्चुअल रैली के प्रतिकार में हम थाली लोटा बजा कर गरीब अधिकार दिवस मनाएंगे ।

मालूम हो कि 9 जून को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह बिहार में रैली करने वाले थे । लेकिन बाद में तारीख को बदल कर 7जून कर दिया गया । जिसपर राजद का कहना है कि उनकी पार्टी के दबाव में भाजपा ने यह फैसला लिया है ।
Post Views: 237