पीएम मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति से की बात । कई मामलों पर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने फोन पर कोरोनावायरस, जी-7 समिट समेत अन्य कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत की है । पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोरोना के बाद भी भारत-अमेरिका समृद्धि और गहराई के महत्वपूर्ण स्तंभ बने रहेंगे ।पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘मेरे मित्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत हुई ।हमने जी -7, कोरोना वायरस महामारी और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की ।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के रचनात्मक और दूरदर्शी दृष्टिकोण के लिए सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारत अमेरिका और अन्य देशों के साथ काम करके खुश होगा ।इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में हो रहे प्रदर्शनों पर चिंता जाहिर की और स्थिति के शीघ्र नियंत्रण में होने के लिए शुभकामनाएं भी दीं ।

[the_ad id="71031"]

पीएम मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति से की बात । कई मामलों पर हुई चर्चा

error: Content is protected !!