भोपाल : चूड़ी कारोबारी की 125 करोड़ की संपत्ति को आयकर विभाग ने किया अटैच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश /एजेंसी

भाेपाल प्रदेश में बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। आयकर विभाग ने राजधानी के चूड़ी और जमीन कारोबारी पीयूष गुप्ता की लगभग 125 करोड़ रु. बाजार मूल्य की 225 बेनामी संपत्तियां अटैच कर दी हैं।

ये संपत्तियां भाेपाल और मप्र के अन्य जिलाें के अलावा मुंबई के गोरेगांव, आगरा, गोवा में हैं। करीब 265 एकड़ रबके की जमीनें मिली हैं, इनमें 45 प्लाॅट, दुकान और फ्लैट भी शामिल हैं। बता दें कि विभाग ने पिछले साल अगस्त 2020 में गोल्डन कंपनी के मालिक पीयूष गुप्ता के कई ठिकानों पर छापा मारा था।


इसमें जब्त दस्तावेजों से खुलासा हुआ था कि गुप्ता ने अपने कुछ कर्मचारियों के नाम से करोड़ों रुपए की संपत्तियां खरीदी हैं। जबकि कर्मचारियों को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था। आयकर सूत्रों के मुताबिक गुप्ता की कंपनी में कई रिटायर्ड अफसरों के निवेश का भी पता चला है। फिलहाल उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

[the_ad id="71031"]

भोपाल : चूड़ी कारोबारी की 125 करोड़ की संपत्ति को आयकर विभाग ने किया अटैच

error: Content is protected !!