किशनगंज :जिले के सभी 07 प्रखंडो के 62 टीकाकरण स्थल में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण कार्य शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • पहले दिन काफी संख्या में पहुंचे लोग कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगावाया
  • माइक्रो कॉन्टेन्टमेंट जोन का किया जा रहा घेराव:
  • कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन के साथ- साथ ऑन स्पॉट भी जारी है रजिस्ट्रेशन
  • टीकाकरण कार्य को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, धर्मगुरुओं का लिया जाएगा सहयोग

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिले में सभी 45 वर्ष के ऊपर लोगों को पहले दिन कोविड टीका दिया गया । उक्त कार्यक्रम का सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन ने खुद टीकाकरण स्थल का मुआयना किया सभी लोगो का टीकाकरण किया जा रहा था उन्होंने बताया की 45 वर्ष के ऊपर है कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण करवा सकता है। साथ ही टीकाकरण करवाने वाले लाभार्थी अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपने नजदीक टीकाकरण केंद्र पर जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर तुरंत टीका ले सकते हैं। जिले के सभी 07 प्रखंडो के 62 टीकाकरण स्थल में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है जिसमें से सभी प्राथमिक , सामुदायिक एवं अतिरक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा सदर अस्पताल तथा माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण केंद्र पर बनाए गए हैं सिविल सर्जन ने बताया कि अधिक से अधिक लोग टीका से लाभान्वित हो इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहारा लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

माइक्रो कॉन्टेन्टमेंट जोन का किया जा रहा घेराव :


जिले में कई जगहों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये है जहा संक्रमित व्यक्ति एवं उसके परिवार के सदस्यों के साथ साथ उस क्षेत्र में आसपास के लोगों की भी कोरोना जांच की जा रही है ।जहा जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार संक्रमित लोगों के पाए जाने पर उस क्षेत्र को माइक्रो कॉन्टेन्टमेंट जोन घोषित करते हुए वहां बेरिकेडिंग करवायी जा रही है । संक्रमित व्यक्ति को अपने घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया है साथ ही अगर कोई संक्रमित व्यक्ति क्वारंटाइन का उल्लंघन करता है और बाहर घूमते हुए पाया जाता है तो उसपर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाए। ठीक होने पर वैसे लोगों को जेल भेजा जाएगा। माइक्रो कॉन्टेन्टमेंट जोन में पोस्टर, पेंटिंग व माइकिंग द्वारा लोगों को सतर्क रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है ।

जिले में बनाए गये अतिरिक्त टीकाकरण स्थल :


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन ने बताया की 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाने का कार्य शत प्रतिशत पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में पूर्व से संचालित 30 टीकाकरण केंद्र के आलावा 12 अतिरिक्त टीकाकरण स्थल बनाया गया है इसके अलावे और आवश्यकता होने पर क्षेत्रीय स्थल पर भी टीकाकरण केंद्र बनाया जा सकता है। टीकाकरण केंद्र उच्च विद्यालयों, पंचायत भवन आदि में बनाया जा सकता है जहां टीकाकरण के लिए जरुरी व्यवस्था, 3 कमरे, बिजली आदि की उपलब्धता हो।

कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं का लिया जा रहा है सहयोग :


सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने ने टीकाकरण कार्य में वृद्धि लाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत सदस्यों के सहयोग लेने का निर्देश दिया है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया, वार्ड पार्षद, वार्ड सदस्य के साथ ही शिक्षकों, धर्मगुरुओं का सहयोग लिया जा सकता है। अगर जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो उन्हें टीका लगाने और उनके द्वारा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है। इससे टीकाकरण कार्य में तेजी आएगी और लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हो सकेंगे। इसके अलावे मस्जिदों में सभी नमाजियो को भी टीकाकरण कराने एवं अन्य लोगो को भी लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है |

कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन के साथ- साथ ऑन स्पॉट भी जारी है रजिस्ट्रेशन :


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रफत हुसैन ने बताया कि गुरुवार से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के कोविड वैक्सीनेशन के अभियान की शुरुआत हुई है। कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन कि सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही जिले के सभी सेशन साइट पर लाभर्थियों के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कि भी सुविधा उपलब्ध है।


कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बावजूद भी बरतें ये सावधानी :


सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के बीच कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके सभी लोग अभी भी अपने- अपने घरों से निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क, रुमाल या गमछे से अपने नाक और मुंह को ढकें ताकि नाक और मुंह से निकलने वाले ड्रॉप लेटस के जरिये फैलने वाले संक्रमण को रोका जा सके।

इन मानकों का ख्याल रख संक्रमण से रहें दूर

  • दो गज की शारीरिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें।
  • मास्क का नियमित रूप से उपयोग करें।
  • साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
  • बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
  • घर से बाहर निकलने पर निश्चित रूप से सैनिटाइजर साथ रखें।
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जिले के सभी 07 प्रखंडो के 62 टीकाकरण स्थल में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण कार्य शुरू

error: Content is protected !!