देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 198,706 । बिहार में भी बढ़ रही है बीमारी ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

न्यूज़ लेमनचूस /डेस्क

भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 198,706 हो गई है. भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,608 हो गई है. हांलाकि भारत में 95 हजार 754 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं और अभी भी यहां 97 हजार 344 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं.

कोरोना से सबसे प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार को पार कर गया है. महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी चपेट में आए है और दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी अपनी जान गवा चुके है ।वहीं बिहार में भी तेजी से बीमारी बढ़ रही है और बिहार में अभी तक 23 लोग covid 19 से जान गवा चुके है ।कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 3945 हो चुका है। 

[the_ad id="71031"]

देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 198,706 । बिहार में भी बढ़ रही है बीमारी ।

error: Content is protected !!