शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने दी आर्थिक मदद । अरमिना के परिजनों को दी मदद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार / रितेश रंजन

कटिहार के मृत अरमिना के परिजन को शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने दी आर्थिक मदद ,युवा कांग्रेस नेता तौकीर आलम ने आजमनगर जा कर मीर फाउंडेशन की मदद को मृतक अरमिना के परिजनों तक पहुचाया,गुजरात के अमदाबाद से कटिहार आने के क्रम में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भूख प्यास से अरमिना की हुई थी मौत,मृतक अरमिना के कफन को आँचल समझ खेल रहे अबोध बालक का वीडियो देश भर में हुआ था वायरल

असहाय बच्चो को मिला न्याय

मुजफ्फरपुर रेल हादसा कुछ दिनों से सुर्खी में है। जिलाधिकारी के साथ साथ विभिन्न नेता सहित अन्य  ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाने का काम करते दिखाई दे रहे हैं ।

जिनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव तौकीर आलम पीड़ित परिवार के लिए रहनुमा के रूप में उभर कर आ रहे हैं। बताते चलें कि गुजरात के अमदाबाद से मुजफ्फरपुर आने के दौरान प्रवासी मजदूर के रूप में अर्मिना खातून की ट्रेन में ही मौत हो चुकी थी जिसके बॉडी को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन में उतारा गया ।

 तत्पश्चात उसे अपने गांव कटिहार जिला के आजमनगर प्रखंड के श्रीकोल गांव ले जाया गया। जब मृत महिला के दोनों बेटे को रेलवे स्टेशन में अपने मृत मां के साथ खेलते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से देखा गया तो लोगों की आंखें भर आई। और इस घटना को संज्ञान में लेने के लिए मजबूर हो गए। जिसे देख कर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने 500000 (पांच लाख) रुपए बच्चों के लिए फिक्स डिपोजिट किए साथ ही साथ भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव तौकीर आलम के द्वारा शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन के तरफ से 200000 (दो लाख) रुपए केस डिपॉजिट उन दोनों बच्चौं के नाना के खाते में जमा करवाए तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ उज्जवल भविष्य का भी भरोसा दिलाया है 

[the_ad id="71031"]

शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने दी आर्थिक मदद । अरमिना के परिजनों को दी मदद

error: Content is protected !!