किशनगंज : यक्ष्मा रोग पदाधिकारी ने बीमारी से जागरूकता को लेकर की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टीबी हारेगा देश जीतेगा, सभी सरकारी अस्पताल में निःशुल्क मिल रही है दवा -यक्ष्मा पदाधिकारी

जिले के संचारी रोग पदाधिकारी (यक्ष्मा) डॉ कौशल किशोर ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष टेढ़ागाछ में आयोजित बैठक में बताया टीबी एक संक्रामक बीमारी है। एक दूसरे के करीब रहने व एक साथ खान पान सेवन करने से एक दुसरो में फैलने की संभावना रहती है।लेकिन इसे जड़ से मिटाया जा सकता है।

टीबी संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद किसी रोगी को घबराने की जरूरत नहीं है,बल्कि लक्षण दिखते ही नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराना आवश्यक है। क्योंकि यह एक सामान्य सी बीमारी है और समय पर जाँच कराने से आसानी के साथ बीमारी से स्थाई निजात मिल सकती है। इसके लिए अस्पतालों में मुफ्त जाँच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। टीबी संक्रमण की पुष्टि होने पर पूरे कोर्स की दवा रोगी को मुफ्त उपलब्ध करायी जाती है। जांच से लेकर इलाज तक की पूरी प्रक्रिया बिल्कूल नि:शुल्क है।इस बैठक में टेढ़ागाछ स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ से जुड़े चिकित्सा पदाधिकारी स्थित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : यक्ष्मा रोग पदाधिकारी ने बीमारी से जागरूकता को लेकर की बैठक

error: Content is protected !!