किशनगंज /विजय कुमार साह
शनिवार को उपविकास आयुक्त मनन राम ने टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत खनियांबाद पंचायत में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने खनियांबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवास का जायजा लिया।वहीं बैरिया में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया।
उन्होंने चिचोरा जंगल एवं भारत-नेपाल सीमा स्थित टेढ़ागाछ-दिघलबैंक सीमा सड़क का जायजा लिया।इस दौरान वे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवनिर्मित भवनों को देख कर प्रसन्न हुये।इस मौके पर बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित,सीओ अजय चौधरी, पीओ सुजीत कुमार,दीपक साह, पीटीए पंकज कुमार,पंचायत रोजगार सेवक कमल कुमार,पंचायत सचिव दिनेश कुमार,लक्ष्मण कुमार,रामनाथ मालाकार,अबुसालेह रब्बानी आदि मौजूद थे।
Post Views: 246