महाराष्ट्र :मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ फोड़ा 100 करोड़ वसूली वाला लेटर बम,बीजेपी ने की गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

शिवसेना वसूली पार्टी ,लगे राष्ट्रपति शासन – केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लटकी इस्तीफे की तलवार

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हंगामा मच चुका है ।मालूम हो कि परमबीर सिंह पत्र लिखकर कहा है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की उगाही करने के लिए कहा था।

सीएम ठाकरे को लिखी चिट्ठी में परमबीर सिंह ने आरोप लगाए हैं कि अनिल देशमुख ने सचिन वाझे से प्रत्येक महीने बार, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों से 100 करोड़ रुपए की उगाही करने के लिए कहा था ।यही नहीं परमबीर सिंह ने एसीपी पाटिल और उनके बीच हुए वॉट्सएप चैट का भी जिक्र किया है कि किस तरह गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को मुंबई के 1750 डांस  बार एवं अन्य स्थानों से 100 करोड़ की वसूली की बात कही और इसके लिए गृह मंत्री ने सचिन वाजे के साथ कई बार मीटिंग भी किया था ।

बता दे कि सचिन वाजे को एंटीलिया मामले में NIA गिरफ्तार कर चुकी है साथ ही परमबीर सिंह का भी तबादला होम गार्ड विभाग में कर दिया गया है ।परमवीर सिंह का पत्र सामने आने के बाद बीजेपी नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उद्भव सरकार पर जोरदार निशाना साधा है ।उन्होने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पत्र के माध्यम से जो आरोप लगाए हैं वो गंभीर हैं… महाराष्ट्र के गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए या मुख्यमंत्री को उन्हें हटाना चाहिए ।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। केंद्रीय एजेंसी इसकी जांच करें। उन्होने कहा कि अगर राज्य सरकार को लगता है कि हमें केंद्रीय एजेंसी से जांच नहीं करानी तो कोर्ट मॉनिटर इंक्वायरी होनी चाहिए ।वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है और उनका कहना है कि यह पूरी वसूली पार्टी है और अविलंब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए ।

[the_ad id="71031"]

महाराष्ट्र :मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ फोड़ा 100 करोड़ वसूली वाला लेटर बम,बीजेपी ने की गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग

error: Content is protected !!