किशनगंज / संवाददाता
प्रखंड की हर पंचायत में रोज कम से कम 30 पेंशनधारी लगवायेंगे टीका ।
विभागीय निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के तहत कोरोना से बचाव के लिए आज से बुजुर्ग पेंशनधारियों को कोविड 19 का टीका लगेगा। जिले के 126 पंचायतों में टीकाकरण के लिए विशेष कैंप का आयोजन होगा। जिसमें हर रोज कम से कम 30 पेंशनधारियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक दिन पेंशनधारियों को कोविड-19 का टीका लगेगा। वरीय उप समाहर्ता – सह – सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्वेतांक लाल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत आनेवाले बुजुर्ग पेंशनधारियों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने की पहल शुरू की गयी है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निदेशानुसार इसके लिए सभी पेंशनधारियों को पंचायतवार चिह्नित किया गया है। वृद्धजनों को कोविड-19 का टीका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा। यहां पर वृद्धजनों की सुविधा हेतु कुर्सी, पीने के लिए पानी, मास्क, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की जायेगी।
बीडीओ करेंगे जागरूक
बुजुर्गों को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग,बिहार पटना द्वारा जारी निर्देश के अनुसार संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसमें मेडिकल अफसर, अस्पताल प्रबंधक एवं पंचायती राज प्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे। प्रत्येक पंचायतवार रोस्टर तैयार कर बुजुर्गों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है।