खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के कादोमनी जोत व जोरलाजोत कैम्प के जवानों ने नाका चेकिंग के क्रम में अवैध रूप से नेपाल ले जा रहे कपड़ा बरामद किया है। साथ ही इस संबंध में एक युवक को भी गिरफ्तार किया ।एसएसबी की 41 वीं वाहिनी से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नाका चेकिंग के दौरान पिलर संख्या 94 के नजदीक अवैध रूप से कई लोगों को थैला में कुछ लेकर जाते देखा ।
सीमा पर तैनात नाका चेकिंग के दौरान एसएसबी जवानों द्वारा रोकने की कोशिश की गई तो तभी थैले को फेंक कर सभी लोग नेपाल की और भागने लगे।जिसमें संत राय नामक (41) एक युवक को एसएसबी ने दबोच लिया। उक्त थैली की जब चेकिंग की गई तो चेकिंग के क्रम में छह बैग से भारी मात्रा में कपड़े बरामद किया गया।
बरामद किये गये कपड़े की अनुमानित मूल्य करीब एक लाख 38 हजार हजार रुपये बतायी गयी। एसएसबी द्वारा अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद जब्त कपड़ा व गिरफ्तार युवक को पानीटंकी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।