नक्सलबाड़ी :स्कूटर व एम्बुलेंस की आमने -सामने की टक्कर,एक घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत- नेपाल व नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के स्कूलडांगी के पास स्कूटर व एंबुलेंस की टक्कर में स्कूटर चालक घायल हो गए। जिसे लोगों के सहयोग से नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को स्कूटर व एंबुलेंस की टकराने से स्कूटर चालक घायल हो गए।

जिन्हें तुरंत नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उन्हें छुट्टी दे दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस पहुंची और स्कूटर व एम्बुलेंस को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी।

[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी :स्कूटर व एम्बुलेंस की आमने -सामने की टक्कर,एक घायल

error: Content is protected !!