बिहार /डेस्क
मौसम विभाग (IMD)के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण देश के विभिन्न राज्यों के मौसम (Weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है. विभाग ने बिहार के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है ।मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में आज मौसम बदल सकता है. IMD के अनुसार, यहां कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
कई जगहों पर तेज आंधी और बिजली भी चमक सकती है. करीब 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें हैं- किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, बक्स, भोजपुर, रोहतास, भाभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय और नवादा शामिल हैं।
Post Views: 195