बंगाल /पुरुलिया
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल की सीएम के ऊपर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल के लोगों की पीड़ा ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है। बीजेपी इसका समाधान करने आई है। उन्होंने कहा कि टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई सुनिश्चित है ।
सीएम ने कहा कि टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते। 2 मई के बाद जब भाजपा की सरकार आएगी तो इन गुंडों को चुन चुनकर सजा दिलवाई जाएगी।साथ ही कहा कि अभी भी सत्ता का दुरुपयोग रुक नहीं रहा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह इस सभा में आने से रोका जा रहा था। ममता दीदी जय श्रीराम के नारे से बहुत चिढ़ती हैं ।लेकिन अब देखा जा रहा है कि उनमें परिवर्तन आया है और मंदिर मंदिर घूम रही है ।वहीं उन्होंने राहुल गांधी का भी जिक्र किया और कहा राहुल गांधी भी मंदिर गए थे लेकिन वो पूजा करने के लिए जिस तरह बैठे उसपर पुजारी को उन्हें टोकना पड़ा ।राहुल गांधी नमाज पढ़ने की मुद्रा में बैठ रहे थे ।
श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, कम्यूनिस्टों, और TMC ने बंगाल को खोखला बना दिया। बंगाल को कांग्रेस कम्यूनिस्टों और TMC के गुंडों का अड्डा नहीं बनने देना है।उन्होने कहा कि TMC सरकार गौ तस्करी करके गौ माता को कटने के लिए पहुंचा देती है। यूपी में हम गौ तस्करी नहीं होने देते हैं और गाय को कटने भी नहीं देते हैं ।