दिल्ली : बीते दो वर्षो से नहीं छपे 2 हजार के नोट ,जानिए क्या है वजह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

सरकार ने लोकसभा में बताया कि कि पिछले 2 सालों से 2000 के एक भी नोट की छपाई नहीं हुई है ।जबकि इसकी संख्या में कमी आ गई है वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को संसद में लिखित जवाब में बताया कि 30 मार्च 2018 को ₹2000 के 336. 2 करोड़ नोट सरकुलेशन में थे . जबकि 26 फरवरी 2021 को इसकी संख्या घटकर 249. 9 करोड़ रह गई है .






वित्त राज्य मंत्री ने जवाब में कहा कि किसी मूल्य के बैंक नोटों की छपाई का फैसला जनता की लेनदेन की मांग को पूरा करने के लिए आरबीआई की सलाह पर ली जाती है । उन्होंने कहा कि 2019 -2020 और 2020-21 मैं नोटों की छपाई का आर्डर नहीं दिया गया है । बता दे कि अप्रैल 2019 में अंतिम बार छपाई हुई थी उसके बाद से अब तक कोई छपाई नहीं की गई है ।






[the_ad id="71031"]

दिल्ली : बीते दो वर्षो से नहीं छपे 2 हजार के नोट ,जानिए क्या है वजह

error: Content is protected !!