बिहार :बेगूसराय में बीजेपी नेता के बड़े भाई सह सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली ,जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /बेगूसराय

बेगूसराय में बाइक सवार अपराधियों द्वारा बीजेपी नेता के बड़े भाई सह सीएसपी संचालक को गोली मारने की घटना प्रकाश में आई है ।जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी और रुपए लूट कर फरार हो गए ।घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित एनएच 31की है। घटना के बाद  स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह इलाजरत है ।

पीड़ित की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी भोला प्रसाद सिंह का लगभग 40 वर्षीय पुत्र सीएसपी संचालक बिपिन कुमार चौहान के रूप में की गई है और जख्मी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार के बड़े भाई बताए जा रहे हैं।भाजपा नेता के गोलियों से घायल होने की सूचना फैलते ही भाजपाई नेताओं की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी।परिजनों ने बताया कि वह बेटा को पटना पहुंचा कर कोसी ट्रेन से खगड़िया उतर कर अपने बाइक पर सवार होकर कुरहा आ रहा था तभी घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने निशाना बनाया और गोली मारकर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया ।घटना के बाद लोगो में आक्रोश है और करवाई की सभी मांग कर रहे है ।

मौके पर पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले बेशक जिले में इधर आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है।उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।उन्होंने आपराधिक घटनाओं पर खेद जताते हुए कहा कि बेगूसराय की जनता अपराधियों की गोद में बैठकर सिसकते और दम तोड़ते नही रहेंगे।

वही साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी का कहना है कि जब पुलिस पेट्रोलिंग कर लौट रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया था और वह सड़क किनारे खून से लथपथ पढ़ा हुआ था पुलिस के द्वारा उसे उस जगह से उठाकर इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएससी में भर्ती कराया तथा इसकी सूचना परिजनों को दी गई। फिलहाल सारे बिंदुओं पर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है ।

[the_ad id="71031"]

बिहार :बेगूसराय में बीजेपी नेता के बड़े भाई सह सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली ,जांच में जुटी पुलिस 

error: Content is protected !!