देश /डेस्क
मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने कार से मिले विस्फोटक मामले में NIA ने मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है ।जानकारी के मुताबिक करीब 11 घंटे तक चली पूछताछ के बाद एनआईए ने वाजे को गिरफ्तार किया है।वाजे की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने प्रदेश की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम कदम ने ट्वीट कर सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. राम कदम ने वाजे की गिरफ्तारी के मसले पर उद्धव सरकार को भी घेरा है.राम कदम ने अपने ट्वीट में कहा है कि आखिरकार सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार कर ही लिया. क्या अब सचिन वाजे को बचाने का कुकर्म करने वाली शिवसेना की सरकार देश से माफी मांगते हुए सचिन वाजे का नार्को टेस्ट करेगी?
उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराया जाए जिससे पता चले कि महाराष्ट्र सरकार उसे बचाना क्यों चाहती थी?वहीं दूसरी तरफ शिव सेना नेता संजय राउत ने सचिन का बचाव किया है और उसे होनहार अधिकारी बताया है ।संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा की महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एनआईए का सहयोग लिया जा रहा है ।
वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि मुकेश अंबानी के घर के सामने स्कार्पियो गाड़ी में जो जिलेटिन पाई गई थी उसकी और मनसुख हिरेन के हत्या की जांच NIA और ATS कर रही है। जो भी सत्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी ।इस मामले में तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन उर्फ मोनू से भी पुलिस ने पूछताछ किया है जिसमें पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है ।साथ ही एनआईए द्वारा सचिन बाजे के जूनियर रियाज काजी से भी पूछताछ किया जा रहा है ।जिसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है ।