बिहार /जहानाबाद
जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र से एक महिला की सिर कटी लाश बरामद की गई। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला की गर्दन से ऊपर का हिस्सा गायब है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बुधवार को बरामद लाश को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की। सिर कटी लाश के फेंके रहने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया।
एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि एक महिला की सिर कटी लाश मचला इलाके में फेंकी हुई मिली है। घटनास्थल से चप्पल और गमछा समेत कई सामान भी बरामद किए गए हैं। महिला की पहचान के लिए डॉग स्क्वॉयड और FSL की टीम पहुंच चुकी है। सिर की भी आसपास तलाश की जा रही है। इसकी हत्या कहीं दूसरी जगह कर उसके शव को यहां फेंका गया है। पहचान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या किसने की है और इसके पीछे वजह क्या है। पूरी जांच होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।