कोलकाता :ममता बनर्जी को लगी चोट के बाद आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज, टीएमसी ने की चुनाव आयोग से शिकायत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /कोलकाता

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ऊपर कथित हमले के बाद आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो चुकी है ।टीएमसी द्वारा ममता बनर्जी को लगी चोट के बाद जहा इसे साजिश बताया जा रहा है और कई स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।वहीं बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे पर एक सुर में बात कर रही है और इसे पाखंड बता रही है ।

बता दे की कल नंदीग्राम के बेरुलिया बाज़ार में जनसंपर्क के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी ।जिसके बाद उन्हें आनन फानन में कोलकाता लाया गया था ।ममता बनर्जी अभी अस्पताल में भर्ती है और उनके पैर में प्लास्टर लगाया गया है ।टीएमसी पार्टी ने कथित हमले के बाद आज चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है ।

टीएमसी का कहना है कि पार्टी को पूर्व से ही आशंका थी कि ममता बनर्जी पर हमला किया जाएगा ।टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत यह हमला किया गया है साथ ही कहा कि बंगाल कि शांति को भंग करने के लिए यह हमला करवाया गया है । श्री ब्रायन ने चुनाव आयोग की  विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए हैं ।उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती हैं चुनाव आयोग अगले दिन वहीं करता है ।साथ ही कहा कि विधि व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की गई है ।

पूरे मामले पर बीजेपी के नेता भी आज चुनाव आयोग से मिलकर जांच की मांग की है ।पूरे मामले पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव आयोग को उम्मीदवार के पीछे चल रहे वीडियो में जो आया है उसे सार्वजनिक करना चाहिए।उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि ममता बनर्जी के साथ इतनी पुलिस चलती है और 4 लोग घटना करके चले गए।

यह बहुत दुख की बात है। मैं उनकी लंबी आयु और जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं । वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर षड्यंत्र है तो CBI,CID को बुलाओ?सिर्फ षड्यंत्र का बहाना बनाकर ममता बनर्जी आम लोगों का ध्यान खींचना चाहती हैं,CCTV फुटेज निकालो ना इससे सारा सच सामने आ जाएगा।

लेकिन वो ये नहीं करेंगी क्योंकि चुनाव नजदीक है।ऐसा बहाना बनाकर वो चुनाव जीतने की कोशिश कर रहीं हैं ।घटना क्रम के बाद राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ चुका है और सभी जांच कि मांग कर रहे है ।अब चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कदम उठाती है सब की नजर इसी पर है ।

[the_ad id="71031"]

कोलकाता :ममता बनर्जी को लगी चोट के बाद आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज, टीएमसी ने की चुनाव आयोग से शिकायत

error: Content is protected !!