देश/डेस्क
कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है ,जो कि चिंता का विषय है । हालांकि पूरे देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है उसके बावजूद मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है मालूम हो कि बीते 24 घंटे में 22,000 से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं ।
देश पिछले 24 घंटे में COVID19 के 22,854 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,85,561 पहुंच चुकी है।वहीं 126 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,189 हो गई है।
बता दें कि सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,89,226 है और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,09,38,146 है।
आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,42,58,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,78,416 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।
Post Views: 106