झारखंड /जामताड़ा
जामताड़ा कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने आज विवादित बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, बिजली बिल का बकाया होने के बाद कनेक्शन काटने वाले अधिकारी कर्मचारी को खूंटा से बांध दें. ये विधायक जी ने लोगों से अपील की है. किसी भी बिजली कर्मी, अधिकारी को छोड़ने की आवश्यकता नहीं है. सरकार लोगों को बिजली की सुविधा देना चाहती है. बिजली विभाग यदि गरीबों को परेशान करेगी तो विधायक चलने नहीं देंगे. उक्त बातें विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने नारायणपुर प्रखंड के बूट बेरिया गांव में सामुदायिक पुस्तकालय के उद्घाटन के दौरान लोगों से कही है.
इरफान अंसारी ने एक सामुदायिक पुस्तकालय के उद्घाटन कार्यक्रम में दौरान कहा कि, राज्य सरकार गरीबों के हित के लिए काम में लगी हुई है. हम गरीबों के साथ अन्याय हम नहीं होने देंगे. हमारी लड़ाई गरीबों के लिए लंबे समय से जारी है. अभी हेमंत सरकार ने किसानों की ऋण माफी कर दी है. इतना ही नहीं विधायक जी ने कहा कि आप सभी फिर बैंक से ऋण लें. आने वाले समय में फिर इसी प्रकार से ऋण माफी करवाएंगे. विधायक जी ये बातें लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं.