बिहार : समस्तीपुर पुलिस ने 2 लोडेड पिस्टल के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /समस्तीपुर

समस्तीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से दो लोडेड पिस्टल बरामद किया है । डीएसपी प्रतीश कुमार ने बताया कि नगर थाना अध्यक्ष अकेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पटेल मैदान में अपराधी अभिषेक कुमार मौजूद है ।जिसके बाद यह सफलता मिली है ।

डीएसपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभिषेक कुमार पे0 राजेन्द्र राय ग्राम
जितवारपुर निजामत वार्ड नं0-05, थाना मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर को दो लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में नगर थाना कांड सं0-49/21 धारा-25(1-B)A/26 Arms Act. दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार का घर जितवारपुर में घटित एस0बी0आई0 बैंक लूट के पास है।इस
दृष्टिकोण से भी मुफ्फसिल थाना के एस0बी0आई0 बैंक लूट कांड के उद्भेदन हेतु प्रयास किया जा रहा है।

डीएसपी श्री कुमार द्वारा बताया गया कि ये बारह पत्थर में किसी प्रकाश कर्ण नाम के लडके के साथ इसका विवाद हुआ था।जिसमें अभियुक्त अभिषेक द्वारा बताया जाता है कि इसके साथ प्रकाश कर्ण ने साथियों के साथ मिलकर दिनांक-04.03.2021 को मारपीट किया था। इसी आक्रोश में पिस्टल लेकर प्रकाश कर्ण एवं उसके साथियों से बदला लेने आया था।नगरथाना पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना घटित होने से पहले ही अभियुक्त अभिषेक को लोडेड हथियारों के साथ पकड लिया गया। हथियार प्राप्ति के श्रोत की छानबीन की जा रही है।साक्ष्य अनुसार उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

[the_ad id="71031"]

बिहार : समस्तीपुर पुलिस ने 2 लोडेड पिस्टल के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!