भागलपुर /संवादाता
जिले के छोटी बाधरपुर के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी ।मृत युवक की पहचान मधुसूदन पुर थाना क्षेत्र के छोटी दिग्घी निवासी बटेश्वर मंडल के पुत्र बिपिन कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में मृतक बिपिन कुमार के पिता बटेश्वर मंडल ने बताया कि , बिपिन ठेकेदारी का काम करता था। अभी हाल ही में नूरपुर और अन्य स्थानों पर उन्होंने मकान बनवाने का ठेका लिया था । कुछ देर पहले ही बिपिन घर से निकला था । बटेश्वर मंडल ने बिपिन के पूर्व सहयोगी छोटी दिग्घी निवासी नंदू मंडल पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। बटेश्वर मंडल ने कहा कि पहले भी नंदू मंडल ने उनके पुत्र बिपिन मंडल को जान से मारने का धमकी दिया था।
हत्या कि जानकारी मिलते ही हबीबपुर और मधुसूदन पुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के कारणों की छान-बीन में जुट गई है ।