किशनगंज /संवादाता
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभी प्रशाखाओं के प्रधान लिपिक की मासिक समीक्षा बैठक रचना भवन,डीआरडीए में आयोजित की गई।मालूम हो कि समीक्षात्मक बैठक में डीएम के द्वारा विभाग से प्राप्त आवंटन व व्यय, ए.सी./डी.सी. विपत्र, ऑडिट व महालेखाकार,बिहार के लंबित मामले, आरटीपीएस के लंबित मामले, सूचना का अधिकार,संसदीय व विधानमंडल प्रश्न तथा अन्य मामले, लोकायुक्त मामले, मानवाधिकार,न्यायिक वाद यथा, सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए, अनुकंपा पर नियुक्ति के मामले, सामान्य रोकड़ बही,अव्यव्हृत बंद बैंक खाता की विवरणी, लोक शिकायत के लंबित पत्रों की समीक्षा सहित सभी परिवाद मामलों की गहन समीक्षा किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष समापन की ओर है ,सभी मद में प्राप्त आवंटन का नियमानुसार व्यय करते हुए विपत्र ससमय कोषागार में समर्पित करें। प्रशाखा में प्राप्त पत्र का बोर्ड प्रकीर्ण नियमावली व विभागीय नियमावली की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत तय समय में नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने,पत्रो को संबंधित संचिका में प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से उपस्थापित करने ,अनावश्यक विलम्ब करने या अन्य लापरवाही पर कार्रवाई करने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार, स्थापना उप समाहर्त्ता,राशिद आलम एवं जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी प्रधान लिपिक उपस्थित थे।