किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जहान अली मस्तान स्टेडियम में यूथ क्लब टेढ़ागाछ द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला वाईसीसी बैरिया और बीकेजी कलियागंज बीच खेला गया ।
जिसमें कलियागंज की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 126 रनों का लक्ष बैरिया की टीम को दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बैरिया की टीम 17.4 ओवर में आलआउट हो गई।इस तरह यह मैच कलियागंज 6 रन से जीत गई। इस मैच का मैन ऑफ द मैच इमरान को दिया गया।
कल पहला सेमी फ़ाइनल मुकाबला दबंग दहीभात और बी के जी कलियागंज के बिच कल दिन के 12 बजे से खेला जाएगा।। आज का मैन द मैच टूर्नामेंट कमिटी के सक्रिय सदस्य मो0 उमर फारूक़ के हाथों दिया गया।।