किशनगंज :सड़क निर्माण में अनियमितता उजागर ग्रामीणों ने की जाँच की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

हवाकोल पंचायत अंतर्गत हवाकोल मुख्य सड़क से हवाकोल मंडल टोला जाने वाली सड़क के निर्माण में अनियमितता उजागर हुई है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार निर्माणाधीन सड़क के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा बेडमिशाली में रेतुआ नदी का बालू मिलाकर सड़क पर देने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से सड़क निर्माण कार्य में लगाये जा रहे सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच प्रशासन से कराने की मांग है।उन्होंने बताया कि संवेदक व उनके कर्मचारी स्थानीय ग्रामीणों को डराता है कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।जबकि वह धड़ल्ले से प्राक्कलन के विरुद्ध कार्य कर रहा है।






ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया संवेदक द्वारा बेडमिशाली खदान से लेकर सड़क किनारे डेम कर उसमें रेतुआ नदी का बालू भारी मात्रा में मिला देता है।फिर उसी मिलावटी बेडमिशाली को निर्माणाधीन सड़क पर दिया जा रहा है।उन्होंने बताया संबंधित अधिकारी बेडमिशाली में लोकल बालू की मिलावटी गोरख धंधा की परख सड़क किनारे किये गए बेडमिशाली के डेम से कर सकते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा जाँच कर बेडमिशाली में लोकल बालू का मिलावट को नहीं रोका गया तो विभाग के खिलाफ वे सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :सड़क निर्माण में अनियमितता उजागर ग्रामीणों ने की जाँच की मांग

error: Content is protected !!