किशनगंज :बांध निर्माण होने से उत्पन्न समस्याओं को लेकर किसान संघर्ष मोर्चा ने अधिकारी से मुलाकात कर समस्याओं से करवाया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली रेतुआ नदी में महानंदा बेसिन योजना के तहत बांध निर्माण के लिए की जा रही जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान संघर्ष मोर्चा का एक शीर्ष मंडल गुरुवार को जल संसाधन विभाग कार्यालय किशनगंज पहुंच कर कार्यपालक अभियंता के समक्ष बांध निर्माण से संबंधित समस्या को रखा।






टेढ़ागाछ किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अकमल समसी ने बताया कि एनडीए प्रत्याशी लखन लाल पंडित के नेतृत्व में वार्ता के लिए जल संसाधन कार्यालय किशनगंज पहुँचकर जल निस्सरण पदाधिकारी अशोक कुमार यादव से मुलाकात की और बाँध निर्माण को लेकर अपनी समस्या को उनके समक्ष रखा गया। समस्या सुनने के बाद जल निसरण अधिकारी के तरफ से भरोसा दिलाया गया कि वे जल्द स्थलों का निरीक्षण करेंगे।

महानन्दा परियोजना से उत्पन्न किसानों की समस्याओं के निदान के लिए त्रुटियों में सुधार की जाएगी। मौके पर किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्य लखन लाल पंडित, अकमल शमसी, समीम अख्तर, शहनवाज आलम, साबीर आलम आदि मौजूद थे।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बांध निर्माण होने से उत्पन्न समस्याओं को लेकर किसान संघर्ष मोर्चा ने अधिकारी से मुलाकात कर समस्याओं से करवाया अवगत

error: Content is protected !!