नक्सलबाड़ी :चुनाव के मद्देनजर सीपीआईएम व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित,चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सीपीआईएम व कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर नक्सलबाड़ी में एक बैठक हुई . बैठक में नक्सलबाड़ी व माटिगड़ा के विधायक शंकर मालाकर, सीपीआईएम नेता गौतम घोष, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमिताभ सरकार उपस्थित थे. बैठक में नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उच्च स्तर से उम्मीदवार तय किए जाएंगे और उस फैसले का सम्मान सभी कार्यकर्ताओं को करना है. सभी को मिलकर चुनावों में विजय प्राप्त करना है.







कोई कार्यकर्ता पार्टी इसके विरुद्ध जाता है तो उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण निष्पक्ष, स्वतंत्र व स्वच्छ मतदान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सही तरीके से तैयारी की जाएगी और हमलोगों को आयोग द्वारा कोविड 19 से संबंधित व सभी जारी निर्देश का अनुपालन हर हाल में किया जाना है. वहीं , दूसरी ओर
इस दिन खोरीबाड़ी में भी चुनाव के मद्देनजर व प्रचार को लेकर सीपीआईएम व कांग्रेस की बैठक हुई.बैठक में शंकर मालाकर, कांग्रेस के नक्सलबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष अमिताभ सरकार , खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष अलोक राय, माणिक बर्मन, जीवेश सरकार, तापस सरकार, झरेन राय बादल सरकार आदि उपस्थित थे.






[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी :चुनाव के मद्देनजर सीपीआईएम व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित,चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

error: Content is protected !!