डेस्क/डेस्क
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप ,तापसी पन्नू सहित फिल्मी दुनिया से जुड़े अन्य लोगों के यहां हुई आयकर विभाग की छापेमारी के बाद जम कर निशाना साधा है ।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने इनकम टैक्स द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को साझा करते हुए कहा कि जो चोर होते हैं वो सिर्फ़ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ़ ग़द्दार होते हैं, और जो ग़द्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं…क्यूँकि चोर चोर मौसेरे भाई होते हैं
और जिससे चोरों को डर लगता है
वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है।

मालूम हो कि अभिनेत्री कंगना रनौत इससे पूर्व भी तापसी पन्नू को बी ग्रेड की हेरोइन बता चुकी है और वो हमेशा तापसी और अनुराग के खिलाफ मुखर रूप से आवाज उठाती रही है ।अब जब इनकम टैक्स की छापेमारी इन कलाकारों के यहां हुई है तो कंगना रनौत को निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है ।बता दे कि आयकर विभाग द्वारा मुंबई ,पुणे सहित देश के 28 स्थानों पर छापेमारी की गई है जिसमें 350 करोड से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है वहीं तापसी के यहां से 5 करोड रूपए के लेन देन का भी हिसाब मिला है ।जिसके बाद तापसी की मुश्किल बढ़ सकती है ।