झारखंड /रांची
मालूम हो कि आज नक्सलियों ने चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें तीन जवान शहीद हो गए जबकि, दो जवान घायल है। घायलों का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है।मालूम हो कि सर्च ऑपरेशन के दौरान यह घटना घटी जिसके बाद आनन फानन में दो जवानों को एयर लिफ्ट करके रांची लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।
बम प्लांट कर तकनीकी तौर पर मजबूत बन रहे है नक्सली संगठन
झारखंड के नक्सली इलाके में आये दिन जिस तरह से आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे साफ प्रतीत होता है कि नक्सली बम प्लांट कर तकनीकी तौर पर मजबूत बन रहे है। नक्सली अब पुलिस से एक कदम आगे सोचने लगे हैं और पुलिस को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की जुगाड़ में जुट गए हैं। नक्सली आमने-सामने की लड़ाई नहीं लड़ना चाहते हैं। अब नक्सलियों ने झारखंड के जंगलों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जगह जगह बम को प्लांट करना शुरू कर दिया है।डीजीपी श्री नीरज सिन्हा ने बताया कि झारखंड जगुआर यूनिट के तीन कर्मी शहीद हुए हैं और 2 जख्मी हैं। CRPF और झारखंड जगुआर का संयुक्त अभियान चल रहा है ।